कारोबार के दौरान सेंसेक्स 559 अंक टूटा
मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के तुरंत बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 559 अंक का गोता लगा गया. शुरुआतीकारोबार से कमजोर चल रहा सेंसेक्स मध्यसत्र में 559 अंक टूटकर 20,087.44 अंक पर आ गया.आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि […]
मुंबई : रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के तुरंत बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 559 अंक का गोता लगा गया.
शुरुआतीकारोबार से कमजोर चल रहा सेंसेक्स मध्यसत्र में 559 अंक टूटकर 20,087.44 अंक पर आ गया.आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की जो कि बाजार के लिए अप्रत्याशित रही क्यों कि उद्योग जगत नीतिगत ब्याज दर में कमी किए जाने की मांग कर रहा था और बाजार को भी इसमें वृद्धि किए जाने की उम्मीद नहीं थी.
वैसे अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में बैंकों के लिए अल्पकालिक नकदी की सीमांत सुविधा (एमएसएफ) पर ब्याज में 0.75 प्रतिशत की कमी जरुर की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.