एसबीआई के सहायक बैंकों की यूनियनों की कल हड़ताल की घोषणा
चंडीगढ : एसबीआई के पांच सहायक बैंकों के कर्मचारियों के एक वर्ग ने सहायक बैंकों का मूल बैंक में विलय करने के प्रस्ताव के खिलाफ कल एक दिन की हडताल रखने की घोषणा की है. स्टेट सेक्टर बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन (एसएसबीईए) के सचिव एस.के. गौतम ने आज कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारी […]
चंडीगढ : एसबीआई के पांच सहायक बैंकों के कर्मचारियों के एक वर्ग ने सहायक बैंकों का मूल बैंक में विलय करने के प्रस्ताव के खिलाफ कल एक दिन की हडताल रखने की घोषणा की है.
स्टेट सेक्टर बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन (एसएसबीईए) के सचिव एस.के. गौतम ने आज कहा कि एसोसिएशन के बैनर तले बैंक कर्मचारी कल देशव्यापी हडताल पर रहेंगे.
एसएसबीईए में सहायक बैंकों- स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ पटियाला की यूनियनें शामिल हैं.
गौतम ने कहा, दो जून को दिल्ली के मुख्य श्रमायुक्त के हस्तक्षेप पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधन और एसएसबीईए के बीच एक बैठक हुई, लेकिन हमारी शिकायतें दूर करने के लिए प्रबंधन की ओर से किसी तरह का पेशकश नहीं किए जाने से बैठक बेनतीजा रही. इसलिए हमारे पास हडताल पर जाने के अलावा कोई चारा नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.