Wipro ने 7 प्रतिशत बढाया अपने कर्मचारियों का वेतन

नयी दिल्ली : देश की तीसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने आज कहा कि उसने अपने कर्मचारियों का वेतन सात प्रतिशत बढाया है. विप्रो के वैश्विक प्रमुख (मानव संसाधन) सौरभ गोविल ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसके अनुसार, ‘उद्योग जगत के मानकों के अनुसार, विप्रो ने अपने पात्र कर्मचारियों के वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 7:00 PM

नयी दिल्ली : देश की तीसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो ने आज कहा कि उसने अपने कर्मचारियों का वेतन सात प्रतिशत बढाया है. विप्रो के वैश्विक प्रमुख (मानव संसाधन) सौरभ गोविल ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसके अनुसार, ‘उद्योग जगत के मानकों के अनुसार, विप्रो ने अपने पात्र कर्मचारियों के वेतन में सात प्रतिशत बढोतरी की घोषणा की है जो एक जून 2015 से प्रभावी होगी.

बाहर (आफशोर) कार्यरत कर्मचारियों के लिए औसत वेतन वृद्धि सात प्रतिशत होगी.’ वहीं आनसाइट कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि दो प्रतिशित होगी. विप्रो के आइटी सेवा खंड में कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2015 को 1,58,217 थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version