त्योहारी सीजन के कारण बढ़ेंगी जमा व ऋण पर ब्याज दरें : एसबीआई
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा पेश किए जाने के तुरंत बाद देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है. एसबीआई ने कहा है कि त्योहारी सीजन की मांग से जमा और ऋण पर ब्याज दरें बढ़ेंगी. एसबीआई के चेयरमैन […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा पेश किए जाने के तुरंत बाद देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है. एसबीआई ने कहा है कि त्योहारी सीजन की मांग से जमा और ऋण पर ब्याज दरें बढ़ेंगी.
एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने आज यहां कहा, अब व्यस्त सत्र शुरु हो चुका है. ऋण की भारी मांग है और बैंक अधिक से अधिक जमा हासिल करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि इसी के अनुरुप ऋण व जमा पर ब्याज दरें बढ़ेंगी. चौधरी ने कहा कि बैंक पहले जमा पर ब्याज दरें बढ़ायेंगे और उसके बाद ऋण पर ब्याज दरों में इजाफा करेंगे.
एसबीआई ने कल अपनी आधार दर 0.1 प्रतिशत बढ़ाकर 9.80 प्रतिशत कर दी. रिजर्व बैंक द्वारा जुलाई में नकदी की स्थिति सख्त करने के लिए उठाये गये कद मों के बाद एसबीआई ऋण पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाला पहला प्रमुख सरकारी बैंक है.एसबीआई ने वाहन तथा आवास ऋणों पर ब्याज 0.20 प्रतिशत तक बढा दिया है. इससे नये ग्राहक प्रभावित होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.