आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान : आरबीआई सर्वे
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित एक सर्वेक्षण में मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है जबकि पहले यह अनुमान 7.9 प्रतिशत था. यह सर्वेक्षण रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित प्रोफेशन फोरकास्टर्स आन मेक्रोइकानामिक्स इंडीकेटर्स ने किया है. इसके अनुसार, ‘2015-16 में मूल कीमतों पर वास्तविक मूल्य […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित एक सर्वेक्षण में मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है जबकि पहले यह अनुमान 7.9 प्रतिशत था. यह सर्वेक्षण रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित प्रोफेशन फोरकास्टर्स आन मेक्रोइकानामिक्स इंडीकेटर्स ने किया है.
इसके अनुसार, ‘2015-16 में मूल कीमतों पर वास्तविक मूल्य वर्धन (जीवीए) 7.8 प्रतिशत होने का अनुमान है.’ इसमें आलोच्य वित्त वर्ष में कृषि व सम्बद्ध सेवाओं तथा सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर क्रमश: 2.2 प्रतिशत व 10 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.