टाटा स्टील कर्मचारियों के हडताल की धमकी के बीच ब्रिटेन सरकार ने कंपनी से की बातचीत
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि उनकी सरकार ने ब्रिटेन में टाटा स्टील के कर्मचारियों की हडताल की चेतावनी के मामले में कंपनी से विचार विमर्श शुरु किया है. टाटा स्टील के ब्रिटेन स्थित कर्मचारियों ने पेंशन विवाद के चलते हडताल की चेतावनी दी है. प्रधानमंत्री ने संसद में प्रश्नकाल के […]
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि उनकी सरकार ने ब्रिटेन में टाटा स्टील के कर्मचारियों की हडताल की चेतावनी के मामले में कंपनी से विचार विमर्श शुरु किया है. टाटा स्टील के ब्रिटेन स्थित कर्मचारियों ने पेंशन विवाद के चलते हडताल की चेतावनी दी है.
प्रधानमंत्री ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. विपक्षी सांसद टॉम ब्लेंकिनसोप ने पूछा था कि इस्पात उद्योग में संकट टालने के लिए क्या वे टाटा कंपनी से बातचीत करेंगे. टाटा स्टील की यूनियनों ने पिछले सप्ताह हडताल के समर्थन में मतदान किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.