एसबीआइ के सहयोगी बैंकों के 50,000 कर्मचारी आज हडताल पर
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के कर्मचारी आज एक दिन की हडताल पर हैं. वे उक्त बैंकों के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) में स्थायी तौर पर विलय का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने रिक्तियां […]
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के कर्मचारी आज एक दिन की हडताल पर हैं. वे उक्त बैंकों के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) में स्थायी तौर पर विलय का विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने रिक्तियां पूरी करने, आवास ऋण खंड में कर्मचारियों की संख्या बढाने और अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां बढाने की भी मांग की है. इससे पहले इन मुद्दों पर दिल्ली में हुई वार्ता असफल रही जिसके कारण हडताल का आह्वान किया गया. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज ऐसोसिएशन ने दावा किया है कि हडताल में आज 50,000 कर्मचारियों ने भाग लिया.
एसोसियेसन ने एक विज्ञप्ति में चेतावनी दी है कि यदि एसबीआइ प्रबंधन ने उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं किया तो 24 जून को राष्ट्रव्यापी हडताल का आह्वान किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.