15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में एयरइंडिया का आफिस हुआ बंद

कानपुर : करीब एक साल पहले कानपुर के अहिरवां हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए विमान सेवा बंद होने के बाद अब एयर इंडिया ने हवाईअड्डे पर स्थित अपना आफिस भी बंद कर दिया है. इस ऑफिस में कार्यरत सभी स्टाफ का लखनउ ट्रांसफर कर दिया गया है. इस तरह सितंबर 2007 में एयरलाइंस की जो […]

कानपुर : करीब एक साल पहले कानपुर के अहिरवां हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए विमान सेवा बंद होने के बाद अब एयर इंडिया ने हवाईअड्डे पर स्थित अपना आफिस भी बंद कर दिया है. इस ऑफिस में कार्यरत सभी स्टाफ का लखनउ ट्रांसफर कर दिया गया है. इस तरह सितंबर 2007 में एयरलाइंस की जो कानपुर दिल्ली विमान सेवा शुरू हुई थी वह पूरी तरह से बंद हो गयी.

अब कानपुर के यात्रियों को दिल्ली तक जाने के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा कब उपलब्ध होगी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. पहले चार जुलाई 2014 को दिल्ली से कानपुर जाने वाली और फिर वापस आने वाली एयर इंडिया की विमान सेवा दो सप्ताह के लिये रोक दी गयी थी.

उस समय हवाईअड्डा अधिकारियों का कहना था कि रखरखाव का काम पूरा होने के बाद यह विमान सेवा पुन: आरंभ हो जायेगी. अब एक साल बाद विमान सेवा तो नहीं ही शुरू हो पायी, एयरइंडिया ने यहां का अपना आफिस जरुर बंद कर दिया है.

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के कानपुर के निदेशक वसीम अहमद अंसारी ने बताया कि एयर इंडिया ने पिछले साल कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से कानपुर जाने वाली उडानें बंद कीं और अब एयर इंडिया का कार्यालय बंद करने का आदेश भी गुरुवार को आ गया और यहां के बचे स्टाफ को लखनउ ट्रांसफर कर दिया गया है.

गौरतलब है कि एयर इंडिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की पहल पर सितंबर 2007 में कानपुर दिल्ली विमान सेवा शुरू की थी. पहले यह सेवा सप्ताह में छह दिन थी बाद में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण अक्टूबर 2013 से 72 सीटों वाले विमान को हटाकर 48 सीटों वाला एटीआर प्लेन इस सेवा में लगाया था और यह विमान सेवा सप्ताह में दो बार शुक्रवार और मंगलवार दिल्ली कानपुर और कानपुर से दिल्ली होने लगी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें