13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, कमजोर मॉनसून से नहीं बढने देंगे महंगाई, नहीं होगी अनाज की कमी

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ जीएसटी की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कमजोर मॉनसून को लेकर देश को चिंता नहीं करने की बात कही. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है और ऐसे में देशवासियों को […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ जीएसटी की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कमजोर मॉनसून को लेकर देश को चिंता नहीं करने की बात कही. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है और ऐसे में देशवासियों को घबराना नहीं चाहिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि वित्त मंत्रालय व सरकार ने अपनी तैयारी कर रखी है.

उन्होंने कहा कि हम कीमतें बढने नहीं देंगे और लोगों को उचित दर पर आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे. अरुण जेटली ने कहा कि पिछले साल इस बार से ज्यादा कमजोर मॉनसून का अनुमान लगाया गया था, उसके बावजूद हमने स्थितियों को नियंत्रित किया था.

अरुण जेटली ने कहा कि अभी जो अनुमान आया है, उसके अनुसार देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कम बारिश हो सकती है, लेकिन वे इलाके पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हैं, जहां पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था है. ऐसे में खाद्यान्न उत्पादन पर कोई बहुत बडा असर नहीं पडेगा.

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत, मध्य व उत्तरपूर्वी भारत में सामान्य मॉनसून का अनुमान है. उन्होंने कहा कि इस बार की स्थिति पिछले साल से कहीं बेहतर है. उन्होंने यह स्वीकार किया कि मॉनसून का असर अर्थव्यवस्था पर पडेगा. वित्तमंत्री ने कहा कि कमजोर मॉनसून के हवाले से महंगाई बढने का अनुमान लगाना जल्दबाजी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें