21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिज्नी ने 250 अमेरिकी कर्मचारियों को निकालकर भारतीयों को दी नौकरी

न्यूयार्क : मनोरंजन कंपनी वाल्ट डिज्नी ने अपने लगभग 250 कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह एच1बी वीजा धारक भारतीयों को नौकरी पर रखा है. एक मीडिया रपट में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार इससे नये सवाल उठ रहे हैं कि आउटसोर्सिंग कंपनियां अमेरिका में प्रौद्योगिकी नौकरियों में आव्रजकों को लाने के लिए कैसे […]

न्यूयार्क : मनोरंजन कंपनी वाल्ट डिज्नी ने अपने लगभग 250 कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह एच1बी वीजा धारक भारतीयों को नौकरी पर रखा है. एक मीडिया रपट में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार इससे नये सवाल उठ रहे हैं कि आउटसोर्सिंग कंपनियां अमेरिका में प्रौद्योगिकी नौकरियों में आव्रजकों को लाने के लिए कैसे अस्थायी वीजा का इस्तेमाल कर रही हैं.

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जबकि अमेरिका में आव्रजन सुधारों को लेकर बहस चल रही है और अस्थायी कामकाजी वीजा इस विवाद के केंद्र में है. न्यूयार्क टाइम्स की एक रपट के अनुसार डिज्नी के लगभग 250 कर्मचारियों को अक्तूबर में कहा गया कि उन्हें हटा दिया जाएगा.

इनमें से ज्यादातर नौकरियां भारत स्थित एक आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा लाये गये एच1 बी वीजाधारकों को दिये गये हैं. अखबार ने कल अपनी रपट में कहा कि एच1-वीजा कार्यक्रम की इस बात के लिए भी आलोचना हो रही है क्योंकि इसका इस्तेमाल आव्रजकों को लाने के लिए किया जाता है जो कि वही काम अमेरिकी नागरिकों की तुलना में कम पैसे में करते हैं.

इस छंटनी से डिज्नी के कर्मचारियों में रोष है जिनका कहना है कि उन्हें अपनी जगह आये लोगों को वही काम सिखाना पडा जिनसे उन्हें हटाया गया है. डिज्नी के अधिकारियों ने इस छंटनी को पुनर्गठन कार्यक्रम का हिस्सा बताया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें