14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजन की निगाह हर मिनट रुपये पर, कहा अभी यह स्थिर नहीं

मुंबई: रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि हाल में रुपये में आई मजबूती कुछ सुकून दिलाने वाली है लेकिन इसमें अभी स्थिरता नहीं आई है. जब इस की पल पल की निगरानी की जरुरत खत्म हो जाएगी तभी स्थिति को ठीक माना जा सकता है. राजन ने कहा ‘‘बेशक, कुछ सप्ताह पहले […]

मुंबई: रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि हाल में रुपये में आई मजबूती कुछ सुकून दिलाने वाली है लेकिन इसमें अभी स्थिरता नहीं आई है. जब इस की पल पल की निगरानी की जरुरत खत्म हो जाएगी तभी स्थिति को ठीक माना जा सकता है.

राजन ने कहा ‘‘बेशक, कुछ सप्ताह पहले की तुलना में आज हम जहां हैं, उससे मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं.’’ अमेरिका के फेडरल रिजर्व की प्रोत्साहन नीति में बदलाव का अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने के सवाल पर राजन ने कहा ‘‘इसका सामना करने के लिये हमें बुलेटप्रूफ नेशनल बैलेंस सीट’’ बनानी होगी. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व ने प्रोत्साहन नीति से कदम वापस खींचने के फैसले को केवल स्थगित रखा है, इससे इनकार नहीं किया है.राजन आज यहां मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे. उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को अमेरिकी डालर के मुकाबलेरुपया 68.85 के सर्वकालिक निम्न स्तर तक गिर गया था. पिछले दिनों इसमें तेजी से सुधार आया और फिलहाल यह 62 रुपये के दायरे में है.

राजन ने 4 सितंबर को रिजर्व बैंक गवर्नर का पद संभाला. तब से अब तक रपया आठ प्रतिशत मजबूत हुआ है. आज यह डालर के मुकाबले 46 पैसे गिरकर 62.23 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने डालर को मजबूती देने के लिये अनेक उपायों की घोषणा की. इसमें एक उपाय बैंकों को उनके पास जमा डालर की रियायती दर पर अदला बदली की सुविधा भी उपलब्ध कराई. रुपये का उचित स्तर क्या होगा, इस सवाल का सीधा उत्तर दिये बिना राजन ने कहा ‘‘इसकी परिभाषा यह हो सकती है कि जब में इसकी प्रत्येक मिनट चिंता करना बंद कर दूंगा.’’ यानी वही संतोषजनक स्तर होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें