मुंबई: रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि हाल में रुपये में आई मजबूती कुछ सुकून दिलाने वाली है लेकिन इसमें अभी स्थिरता नहीं आई है. जब इस की पल पल की निगरानी की जरुरत खत्म हो जाएगी तभी स्थिति को ठीक माना जा सकता है.
राजन ने कहा ‘‘बेशक, कुछ सप्ताह पहले की तुलना में आज हम जहां हैं, उससे मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं.’’ अमेरिका के फेडरल रिजर्व की प्रोत्साहन नीति में बदलाव का अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने के सवाल पर राजन ने कहा ‘‘इसका सामना करने के लिये हमें बुलेटप्रूफ नेशनल बैलेंस सीट’’ बनानी होगी. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व ने प्रोत्साहन नीति से कदम वापस खींचने के फैसले को केवल स्थगित रखा है, इससे इनकार नहीं किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.