नीसा टेक पर प्रतिबंध

मुंबई: सेबी ने आज नीसा टेक्नालाजीज लिमिटेड :एनटीएल: तथा इसके निदेशकों पर पूंजी बाजार में भाग लेने पर रोक लगा दी. सेबी ने पाया कि कंपनी गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर अवैध रुप से धन जुटाया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. इन्हें आम लोगों से धन जुटाने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 2:21 AM

मुंबई: सेबी ने आज नीसा टेक्नालाजीज लिमिटेड :एनटीएल: तथा इसके निदेशकों पर पूंजी बाजार में भाग लेने पर रोक लगा दी.

सेबी ने पाया कि कंपनी गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर अवैध रुप से धन जुटाया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. इन्हें आम लोगों से धन जुटाने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. कंपनी के अलावा इसके मौजूदा निदेशक अरविंद गुप्ता, योगेश जी गेमावत, जी एम बलूनी, संजय गुप्ता, कमलेंद्र जोशी, मनोज सिंघल व सुरेश कुमार तथा पूर्व निदेशक एन सी बिसवाल पर रोक लगाई गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version