नवाज शरीफ सरकार का कुबूलनामा, आतंकवाद के कारण पाकिस्तान को 107 अरब डालर का नुकसान हुआ
इस्लामाबाद : आतंकवाद को पनाह और पनपने की जगह देने वाला देश पाकिस्तान खुद आतंकवाद की वजह से आर्थिक परेशानी झेल रहा है. पाकिस्तान की तरफ से जारी एक आधिकारिक आकड़े में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान को पिछले एक दशक से अधिक अवधि में आतंकवाद से कम से कम 107 अरब […]
इस्लामाबाद : आतंकवाद को पनाह और पनपने की जगह देने वाला देश पाकिस्तान खुद आतंकवाद की वजह से आर्थिक परेशानी झेल रहा है. पाकिस्तान की तरफ से जारी एक आधिकारिक आकड़े में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान को पिछले एक दशक से अधिक अवधि में आतंकवाद से कम से कम 107 अरब डालर का नुकसान हुआ है. यह बात नवाज शरीफ सरकार की तरफ से दिए गए एक आधिकारिक आंकडे में कही गई है.
जारी आंकडा वित्त मंत्री इशाक दर द्वारा कल जारी राष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण का हिस्सा है. सर्वेक्षण के मुताबिक पिछले 14 साल में पाकिस्तान को आतंवादी घटनाओं के कारण पाकिस्तान को 107 अरब डालर का नुकसान हुआ है.
हालांकि पिछले चार सालों में आतंकवाद से जुडा नुकसान कम हुआ है क्योंकि सैन्य अभियानों के कारण सुरक्षा व्यवस्था सुधरी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.