भारत में 10 अरब डालर का निवेश करने की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया
कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 10 अरब डालर का निवेश करने की तैयारी की है. उसका इरादा भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने एमसीसी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्टरी के परिचर्चा सत्र में कहा, विभिन्न क्षेत्रों में 10 अरब डालर का निवेश पाइपलाइन में है. […]
कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 10 अरब डालर का निवेश करने की तैयारी की है. उसका इरादा भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने एमसीसी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्टरी के परिचर्चा सत्र में कहा, विभिन्न क्षेत्रों में 10 अरब डालर का निवेश पाइपलाइन में है. इनमें संसाधन व विनिर्माण भी शामिल है.
सकलिंग ने कहा कि उनका देश भारत के साथ उर्जा, खाद्य, शिक्षा व बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सहयोग का इच्छुक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.