स्मार्ट सिटी, शहरी नवीनीकरण के लिये योजना का मसौदा तैयार : वेंकैया नायडू

मुंबई : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने आज कहा कि प्रस्तावित 100 समार्ट शहर बनाने और नये शहरी बदलाव मिशन के लिये योजना का मसौदा जल्द जारी किया जायेगा. नायडू ने यहां स्मार्ट सिटी पर आयोजित एक सेमिनार में कहा, हमारी मंशा है कि हम स्मार्ट शहरों और शहरी बदलाव एवं कायाकल्प के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 4:15 PM
मुंबई : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने आज कहा कि प्रस्तावित 100 समार्ट शहर बनाने और नये शहरी बदलाव मिशन के लिये योजना का मसौदा जल्द जारी किया जायेगा.
नायडू ने यहां स्मार्ट सिटी पर आयोजित एक सेमिनार में कहा, हमारी मंशा है कि हम स्मार्ट शहरों और शहरी बदलाव एवं कायाकल्प के लिये अटल मिशन (अमृत) कार्यक्रम दोनों के लिये ही योजनाओं के लिये खाका इस माह जारी करें. योजना के तहत 500 शहरों का साथ-साथ कायाकल्प किया जायेगा. सरकार ने अगले पांच साल के दौरान दोनों योजनाओं में करीब एक लाख करोड रुपये खर्च करने का प्रस्ताव किया है. 100 स्मार्ट शहरों के लिये जहां 48,000 करोड रुपये रखे गये हैं वहीं 500 शहरों में अमृत योजना के तहत 50,000 करोड रुपये आवंटित किये गये हैं.
उन्होंने कहा कि शहरों का चयन सिटी- चैलेंज प्रतिस्पर्धा के जरिये किया जायेगा जिसमें विभिन्न मानकों के आधार पर कि चयन के लिये शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी.
नायडू ने कहा कि स्मार्ट शहरों का विकास केवल सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया, हमने केवल 1,000 अरब रुपये का आवंटन किया है, लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिये हमें निजी क्षेत्र के समर्थन की आवश्यकता होगी. इसलिये हमारा जोर पीपीपी पर होगा. शहरी विकास मंत्री ने कहा अब तक 14 देशों ने स्मार्ट शहर कार्यक्रम में निवेश में रुचि दिखाई है. जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी – जीका और विश्व बैंक के अलावा 14 देशों ने इसमें रचि दिखाई है. ये देश स्मार्ट शहरों के हमारे मिशन में वित्तपोषण में भागीदार बनने के इच्छुक हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version