लंदन: प्रमुख प्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर रघुराम राजन के प्रमुख ब्याज दर में वृद्धि के फैसले की सराहना की है.
लार्ड पाल ने कहा, मैं गवर्नर को उनकी नीति के लिए बधाई देता हूं क्योंकि वे लोकलुभान कदमों में नहीं पड़े और वही कर रहे हैं जो अर्थव्यवस्था तथा देश के लिए श्रेष्ठ है. दीर्घकालिक स्तर पर अर्थव्यवस्था को सुधार की जरुरत है और ऐसा करने का यही सही समय है. उल्लेखनीय है कि राजन ने कल नीतिगत ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत वृद्धि कर बाजार और उद्योग जगत को हैरान कर दिया. रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये यह कदम जरुरी था. पर इस निर्णय से ब्याज दरें बढ़ेंगी और मकान, दुकान और वाहनों के लिये कर्ज और महंगा हो जायेगा.
‘‘देर सबेर हमें चालू खाते के घाटे को कम करके अर्थव्यवस्था में सुधार लाना होगा.’’ पॉल ने कहा ‘‘भारत के आम नागरिकों विशेषकर गरीब और मध्यमवर्ग की जरुरतों को पूरा करने के लिये खाद्य सुरक्षा कानून बहुत अच्छा है तथा कुछ और उपाय . भी बेहतर हैं.’’उन्होंने कहा ‘‘मुद्रास्फीति को कम रखा जाना चाहिये क्योंकि इससे आम लोगों को ज्यादा परेशानी होती है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.