एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए डाटा पैक महंगा हुआ
नयी दिल्ली: देश की सबसे बडी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने देश भर में प्रीपेड ग्राहकों को बेचे जाने वाले 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट पैक की कीमतें बढा दी ह. कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज करने पर शुल्क में रियायत की पेशकश करती थी लेकिन उसने अब यह बंद कर दिया है. अब ऑनलाइन और ऑफलाइन […]
नयी दिल्ली: देश की सबसे बडी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने देश भर में प्रीपेड ग्राहकों को बेचे जाने वाले 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट पैक की कीमतें बढा दी ह. कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज करने पर शुल्क में रियायत की पेशकश करती थी लेकिन उसने अब यह बंद कर दिया है. अब ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरनेट पैक की कीमत बराबर होगी.
सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढाई है. एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा रियायती पेशकशें खत्म किए जाने कारण हमारे ऑनलाइन प्रीपेड इंटरनेट पैक में थोडा बदलाव हुआ है.
मसलन कंपनी ऑनलाइन रीचार्ज पर 30 दिन की वैधता के साथ 199 रुपये में 2जीबी की 2जी डाटा की सुविधा प्रदान करती थी जिसे अब 28 दिन की वैधता के साथ 1.25 जीबी कर दिया गया है.
3जी के मामले में कंपनी अब 28 दिन की वैधता के साथ एक जीबी 3जी डाटा सुविधा 255 रुपये में मुहैया कराएगी. इससे पहले यह 30 दिन की वैधता के साथ 249 रुपये में उपलब्ध था.आइडिया सेल्युलर ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल डाटा की दर 100 प्रतिशत तक बढा दी और इस तरह यह पहली दूरसंचार कंपनी बन गया है जिसने मार्च में 1.1 लाख करोड रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद शुल्क बढाया है.
मुनाफा बढाने के लिए दूरसंचार कंपनियां रियायतें और मुफ्त सुविधाएं खत्म कर रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.