सहारा समूह ने अपने विदेशी होटल बंधक रख जुटाये 5500 करोड़
लंदन : मीडिया की एक रपट के अनुसार सहारा समूह ने अपने विदेशी होटलों का 5500 करोड़ रुपये में ऋण सौदा किया है. अरबपति बंधु डेविड व सिमोन रेयूबेन संकट में घिरे इस व्यवसाय समूह के लंदन स्थित ग्रॉसवेनोर हाउस होटल और अमेरिका स्थित प्लाजा व ड्रीम डाउनटाउन होटलों को 85 करोड डॉलर (5,500 करोड़ […]
लंदन : मीडिया की एक रपट के अनुसार सहारा समूह ने अपने विदेशी होटलों का 5500 करोड़ रुपये में ऋण सौदा किया है. अरबपति बंधु डेविड व सिमोन रेयूबेन संकट में घिरे इस व्यवसाय समूह के लंदन स्थित ग्रॉसवेनोर हाउस होटल और अमेरिका स्थित प्लाजा व ड्रीम डाउनटाउन होटलों को 85 करोड डॉलर (5,500 करोड़ रुपये में) अपने नियंत्रण में लेंगे.
हालांकि, सहारा समूह ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. समूह को इस बारे में इ-मेल से भेजे एक सवालों का कोई जवाब नहीं आया. संडे टाइम्स की रपट के अनुसार रयूबेन भाइयों ने इस ऋण सौदे के तहत लंदन स्थित ग्रॉसवेनोर हाउस तथा न्यूयार्क में दो होटलों का नियंत्रण ले लिया है. रपट के अनुसार रयूबेन ने पिछले सप्ताह यह सौदा किया और उन्होंने सहारा समूह को चार महीने का समय दिया है. बैंक ऑफ चीन ने इसी साल ग्रॉसवेनोर हाउस होटल को बिक्री के लिए पेश किया था.
ग्रासवेनोर हाउस को चीन बैंक ऑफ चाइना ने ऋण चुकाने में तकनीकी चूक होने के आधार पर इस साल के शुरू में ही नीलामी पर रख दिया था. बैंक ने सहारा को इस होटल के लिए कर्ज दे रखा है. बैंक ने इस बैंक पर प्रबंधक रख कर इसका खरीददार ढूंढ़ने के लिए अचल संपत्ति क्षेत्र की परामर्श कंपनी जेएलएल और डेलाइट को अनुबंधित किया था. सहारा ने उस समय कहा था कि वह एक वित्तीय सौदा करने में लगा है, ताकि वह बैंक ऑफ चाइना का उधार लौटा कर इस होटल को अपने कब्जे में पुन: कर सके.
उल्लेखनीय है कि सहारा समूह अपने प्रमुख सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए वह अपने तीन विदेशी होटलों सहित अन्य संपत्तियों को बेचना चाहता है. निवेशकों की 24,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि लौटाने के मामले में सहारा समूह की भारत के पूंजी बाजार विनियामक सेबी से कानूनी लड़ाई चल रही है. सहारा समूह का दावा है कि वह निवेशकों की 95 प्रतिशत राशि पहले ही लौटा चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.