मुंबई :सूखे की आशंका व आर्थिक सुधार को लेकर रिजर्व बैंक के सतर्क रुख के बीच एफएमसीजी शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 245 अंक टूटकर 26,523.09 अंक के आठ माह के निचले स्तर पर आ गया. पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,326 अंक गंवा चुका है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा और यह 70.55 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 8,100 अंक से नीचे 8,044.15 अंक पर आ गया.
अमेरिका में रोजगार के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों के बाद आशंका बनी है कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में बढोतरी करेगा. इससे भी यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कारोबार के दौरान 64.16 प्रति डालर के निचले स्तर तक चला गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,814.31 अंक पर मजबूत खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 26,827.05 अंक तक गया.
मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह दिन के निचले स्तर 26,472.87 अंक तक नीचे आया. अंत में यह 245.40 अंक या 0.92 प्रतिशत के नुकसान से 26,523.09 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 20 अक्तूबर, 2014 को सेंसेक्स इस स्तर पर आया था. बीएसइ के मिडकैप 1.54 प्रतिशत व स्माल कैप 1.42 प्रतिशत नुकसान में रहे. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में नुकसान रहा. इस बीच, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा और शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.