14 प्रतिशत बढा TCS के सीइओ नटराजन चंद्रशेखरन का वेतन

नयी दिल्ली : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीइओ व प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन का वेतनमान वित्त वर्ष 2014-15 में लगभग 14 प्रतिशत बढकर 21.28 करोड रुपये हो गया. इससे पहले वित्त वर्ष 2013-14 में चंद्रशेखरन का वेतनमान 18.68 करोड रुपये रहा था. देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस ने अपनी सालाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 6:34 PM

नयी दिल्ली : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीइओ व प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन का वेतनमान वित्त वर्ष 2014-15 में लगभग 14 प्रतिशत बढकर 21.28 करोड रुपये हो गया. इससे पहले वित्त वर्ष 2013-14 में चंद्रशेखरन का वेतनमान 18.68 करोड रुपये रहा था. देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस ने अपनी सालाना रपट में यह जानकारी दी है.

इस वेतनमान में वेतन, कमीशन अन्य भत्ते आदि शामिल हैं. उनके पास टाटा समूह की इस कंपनी में 88,258 शेयर भी हैं. इसी तरह टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) राजेश गोपीनाथ का वेतनमान 2014-15 में 2.14 करोड रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version