नयी दिल्ली : वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि आने वाले वर्षों में ई-वाणिज्य क्षेत्र सालाना 10 से 15 प्रतिशत की दर से बढेगा जो जीडीपी वृद्धि दर से अधिक है. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर अगले 10 से 15 साल तक आर्थिक वृद्धि दर सतत रूप से 8 से 9 प्रतिशत रहती है तो अर्थव्यवस्था का आकार दोगुने से अधिक 4,000 से 5,000 अरब डालर हो सकता है.
एक्सप्रेस इंडस्टरी काउंसिल आफ इंडिया (इआइसीआइ) के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हमारा भरोसा है कि अगले 10 से 15 साल तक हमारी आर्थिक वृद्धि दर सतत रूप से 8 से 9 प्रतिशत होगी. अगर हम यह करने में कामयाब हुए तो हमारी 2,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था 4,000 या 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था हो जाएगी.’
मंत्री ने कहा कि ई-वाणिज्य प्लेटफार्म पर सौदों की मात्रा में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी. सिन्हा ने कहा, ‘ऐसे में उम्मीद है कि इसमें सालाना 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी. मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि होने जा रही है.’ उन्होंने कहा कि ऐसे में लाजिस्टिक ढांचागत सुविधा में बदलाव होने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार वस्तुओं के प्रवाह को आसान बनाने के लिये ई-कामर्स सौदों को दुरुस्त और डिजिटाइज करने जा रही है. सिन्हा ने एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विसेज इंडस्टरी से नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिये खुद को तैयार करने को कहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.