नयी दिल्ली : आनलाइन टैक्सी बुक करने की सेवा देने वाली ओला की वेबसाइट आज हैक कर ली गई. हैकरों ने दावा किया कि उन्होंने उपयोक्ताओं के क्रेडिट कार्ड ब्यौरे सहित अन्य जानकारी हासिल कर ली है जबकि कंपनी ने इसका पूरी तरह से खंडन किया और कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. खुद को ‘टीम अननोन’ बताने वाले अज्ञात हैकरों ने ‘ओलाकैब्सडाट काम हैक’ शीर्षक से एक वेबपोस्ट प्रकाशित की और कहा कि ओला का ‘एप्लीकेशन डिजाइन बहुत ही खराब है.’
इसके अनुसार उन्होंने ‘उपयोक्ताओं का ब्यौरा जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड लेन देने का ब्यौरा शामिल है, हासिल कर लिया है. इसके अलावा उन्हें इस्तेमाल नहीं किये गये वाउचर भी मिले हैं.’ हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ओला के मोबाइल एप्प में भी सेंध लगाई गई है या यह हमला केवल कंपनी की वेबसाइट तक सीमित रहा. इस बारे में न तो हैकरों, न ही कंपनी ने कुछ कहा है.
कंपनी ने ईमेल से भेजी प्रतिक्रिया में कहा है, ‘उपयोक्ता डेटा के संबंध में सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं है.’ कंपनी का कहना है कि केवल ‘डमी’ उपयोक्ताओं से जुडी जानकारी में सेंध लगाई गई है. रेडिट पर एक पोस्ट में हैकरों ने तीन स्क्रीनशाट पर प्रकाशित किये हैं जिनमें से एक में ओला के कर्मचारियों के ईमेल आईडी व वाउचर कोड शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.