सेंसेक्‍स में 42 अंकों की गिरावट, निफ्टी 8,022 पर

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चल रहे गिरावट के सिलसिले में आज भी विराम नहीं लगा और सेंसेक्स करोबार के आखरी सत्र में 41.84 अंक और टूटकर 26,481.25 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 21.75 अंक के नुकसान से 8,022.40 अंक पर बंद हुआ. सुबह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 10:08 AM
मुंबई :भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से चल रहे गिरावट के सिलसिले में आज भी विराम नहीं लगा और सेंसेक्स करोबार के आखरी सत्र में 41.84 अंक और टूटकर 26,481.25 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 21.75 अंक के नुकसान से 8,022.40 अंक पर बंद हुआ.
सुबह का हाल
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का रूझान दिख रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी आज सपाट ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि निफ्टी लाल निशान पर है.
सुबह के पौने दस बजे के आसपास सेंसेक्स 26524 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी छह अंक की गिरावट के साथ 8038 अंक पर कारोबार कर रहा है.
आज बाजार में हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी व वीइडीएल टॉप गेनर बन कर उभरे हैं. वहीं, केर्न, आइडिया, भारती एयरटेल, टाटा स्टील टॉप लूजर बने हैं.

Next Article

Exit mobile version