एफआईआई ने किया भारत के शेयर बाजार में निवेश

नयी दिल्ली: इस महीने की शुरुआत से अब तक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय शेयर बाजार में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक (1.7 अरब डालर) का निवेश कर चुके हैं. रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा किए गए उपायों की घोषणा से एफआईआई में उत्साह भरा है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 11:22 AM

नयी दिल्ली: इस महीने की शुरुआत से अब तक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय शेयर बाजार में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक (1.7 अरब डालर) का निवेश कर चुके हैं. रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन द्वारा किए गए उपायों की घोषणा से एफआईआई में उत्साह भरा है.

इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम जस का तस छोड़ने के निर्णय से भी विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में धन लगाने को प्रोत्साहित हुए हैं.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2 से 20 सितंबर के दौरान शेयर बाजार में एफआईआई द्वारा 11,043 करोड़ रुपये (1.73 अरब डालर) निवेश किया गया, जबकि इस दौरान रिण बाजार से 985 करोड़ रुपये (15.9 करोड़ डालर) की निकासी की गई. इससे उनका भारतीय बाजार में शुद्ध निवेश 10,058 करोड़ रुपये (1.56 अरब डालर) रहा. विश्लेषकों ने कहा कि रघुराम राजन द्वारा केंद्रीय बैंक प्रमुख का पद संभालने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की रचि भारतीय बाजार में बढ़ी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version