कोल इंडिया को 241 परियोजनाओं की मंजूरी का इंतजार
नयी दिल्ली: उत्पादन लक्ष्य चूकने के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रही कोल इंडिया को वर्तमान में अपनी 241 परियोजनाओं के संबंध में पर्यावरण एवं वन मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा है.कोल इंडिया के एक दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘ वर्तमान में, पर्यावरण मंजूरियों के संबंध में 48 प्रस्ताव विभिन्न चरणों में मंजूरी की […]
नयी दिल्ली: उत्पादन लक्ष्य चूकने के लिए चौतरफा आलोचना का सामना कर रही कोल इंडिया को वर्तमान में अपनी 241 परियोजनाओं के संबंध में पर्यावरण एवं वन मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा है.कोल इंडिया के एक दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘ वर्तमान में, पर्यावरण मंजूरियों के संबंध में 48 प्रस्ताव विभिन्न चरणों में मंजूरी की प्रतीक्षा में हैं. इनकी सालाना क्षमता करीब 10.9 करोड़ टन सालाना की है.’’
दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘ वर्तमान में, 193 प्रस्ताव वन मंजूरी की प्रतीक्षा में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय या राज्य के स्तरों पर लंबित हैं.’’ कोल इंडिया ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 56 प्रस्तावों के लिए वन मंजूरी हासिल की थी और इन परियोजनाओं से 2012.13 में 7.75 करोड़ टन योगदान हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.