15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 359 अंक उछला, निफ्टी 8,124 पर

मुंबई : पिछले छह दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स में आज उछाल देखने को मिला. सेंसेक्‍स आज 359 अंक चढकर 26,840.50 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी दिन से जारी गिरावट के बाद प्रमुख शेयरों में लिवाली बढने से बाजार में यह तेजी आयी और सेंसेक्स करीब आठ […]

मुंबई : पिछले छह दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स में आज उछाल देखने को मिला. सेंसेक्‍स आज 359 अंक चढकर 26,840.50 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी दिन से जारी गिरावट के बाद प्रमुख शेयरों में लिवाली बढने से बाजार में यह तेजी आयी और सेंसेक्स करीब आठ महीने के निम्न स्तर से उपर आया. साथ ही कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 63.87 पर पहुंचने से भी धारणा मजबूत हुई.
सेंसेक्स मजबूत होकर 26,517.32 अंक पर खुला और एक समय प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से 26,934.74 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स में थोडी गिरावट आयी और अंत में यह 359.25 अंक या 1.36 प्रतिशत मजबूत होकर 26,840.50 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,367.64 अंक की गिरावट आई थी.
कारोबारियों के अनुसार प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली के साथ एमएससीआइ के चीनी शेयरों को अपने मानक सूचकांक में शामिल करने के निर्णय टाले जाने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. एमएससीआइ अमेरिका स्थित इक्विटी, फिक्स्ड इंकम और हेज फंड शेयर बाजार सूचकांक और इक्विटी पोर्टफोलियो विश्लेषण उपकरण प्रदाता है. सेंसेक्स के तीस शेयरों में भेल का शेयर सर्वाधिक लाभ में रहा और यह 4.21 प्रतिशत मजबूत होकर 251.40 पर रहा.
उसके बाद विप्रो का स्थान रहा जो 3.60 प्रतिशत मजबूत हुआ. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज भी 102.05 अंक या 1.27 प्रतिशत गिरकर 8,124.45 अंक पर बंद हुआ. जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही, उसमें बजाज आटो (3.08 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्टरीज (2.49 प्रतिशत), एल एंड टी (2.37 प्रतिशत), टाटा पावर (2.22 प्रतिशत), आइसीआइसीआइ बैंक (1.85) और इंफोसिस (1.69 प्रतिशत) शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें