नयी दिल्ली : सुरेश प्रभु के नेतृत्व वाली भारतीय रेल लगातार सुधारवादी कदमों पर काम कर रही है. इस क्रम में अब यह तया किया गया है कि तत्काल टिकर रद्द कराने पर 50 प्रतिशत पैसे वापस लौट जायेंगे. इतना ही नहीं एसी तत्काल व नॉन एसी तत्काल टिकट बुक कराने का टाइमिंग भी अलग-अलग होगा.
नयी व्यवस्था में सुबह दस से ग्यारह बजे तक एसी बोगियों की तत्काल टिकटें बुक होंगी, जबकि नॉन एसी बोगियों की बुकिंग दिन के 11 बजे से 12 बजे तक होगी. इस संबंध में रेलवे मंत्रालय अगले कुछ दिनों में आदेश जारी कर सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.