Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
दूसरे ही दिन काफूर हो गया शेयर बाजार का उत्साह, आठ हजार से नीचे पहुंचा निफ्टी
मुंबई : बुधवार को दिन भर और बृहस्पतिवार को शुरुआती सत्र में दिखा भारतीय शेयर बाजार का उत्साह आज काफूर हो गया. सेंसेक्स आज 469 अंक गिरकर 26370 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट बीएसइ 100 और उसके बाद बीएसइ 200 सूचकांक में आयी. वहीं, निफ्टी 159 अंक गिर कर 7965 […]
मुंबई : बुधवार को दिन भर और बृहस्पतिवार को शुरुआती सत्र में दिखा भारतीय शेयर बाजार का उत्साह आज काफूर हो गया. सेंसेक्स आज 469 अंक गिरकर 26370 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट बीएसइ 100 और उसके बाद बीएसइ 200 सूचकांक में आयी. वहीं, निफ्टी 159 अंक गिर कर 7965 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज जहां 1.75 प्रतिशत की गिरावट आयी, वहीं निफ्टी में 1.91 प्रतिशत की गिरावट आयी.
बाजार का दिन का हाल
दिन के सवा ग्यारह बजे तक भारतीय शेयर बाजार का उत्साह धराशायी हो गया. इस समय तक सेंसेक्स में 257 अंक की गिरावट, जबकि निफ्टी में 83 अंक की गिरावट आ गयी. इस समय सेंसेक्स 26583 अंक पर और निफ्टी 8041 अंक पर ट्रेड कर रहा है.
बाजार का सुबह का हाल
भारतीय शेयर बाजार ने आज दूसरे दिन पॉजिटिव शुरुआत की. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां बाजार खुलने के कुछ ही मिनट में 106 अंक चढ कर 26946 अंक पर कारोबार कर रहे हैं, वहीं निफ्टी 29 अंक चढ कर 8153 अंक पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में आज आरंभिक ट्रेडिंग में लगभग एक तिहाई प्रतिशत की मजबूती आ गयी है.
आज लगातार दूसरे दिन बाजार में मिड कैप व स्मॉल कैप शेयर बढिया प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों सूचकांकों में 0.80 प्रतिशत व 0.72 प्रतिशत की मजबूती दिख रही है. ध्यान रहे कि कल भी बाजार को मजबूती देने में इन्हीं दोनों सूचकांकों का सबसे अहम योगदान था. इसके अलावा बीएसइ 100 व बीएसइ 200 भी लगभग 0.40 प्रतिशत मजबूत हैं.
आज बाजार में अंबुजा सीमेंट, हीरोमोटो कॉर्प, आइसीआइसीआइ बैंक, सन फार्मा, वेदांता लिमिटेड टॉप परफॉर्मर बने हैं. वहीं, केर्न, टाटा मोटर्स, एचसीएल टैक, एनटीपीसी, टाटा स्टील टॉप लूजर बन गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement