Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
जारी वित्तीय वर्ष में 7.5 प्रतिशत विकास दर के साथ चीन को पीछे छोड देगा भारत : विश्व बैंक
वाशिंगटन : विश्व बैंक ने कहा है कि जारी वित्तीय वर्ष में भारत की विकास दर 7.5 प्रतिशत होगी और भारत विकास दर के मामले में चीन से आगे निकल जायेगा. विश्व बैंक ने यह बात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर के लिए जारी सूची में कही है. विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री एवं वरिष्ठ […]
वाशिंगटन : विश्व बैंक ने कहा है कि जारी वित्तीय वर्ष में भारत की विकास दर 7.5 प्रतिशत होगी और भारत विकास दर के मामले में चीन से आगे निकल जायेगा. विश्व बैंक ने यह बात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर के लिए जारी सूची में कही है.
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक बसु ने विश्व आर्थिक आकलन की नयी सूची जारी के बाद कहा कि इस साल साढे सात प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ भाारत पहली बार विश्व बैंक की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर में प्रमुख स्थान पर है. उन्होंने बताया कि चीन की विकास दर इस साल 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक विकासशील देशों में इस साल आर्थिक वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जबकि 2016 तक इसके बढ कर 5.2 प्रतिशत और 2017 तक 5.4 प्रतिशत होने का अनुमान है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल आयात पर निर्भर रहने वाला देश भारत तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अपनी कमजोरियों को कम करने में सक्षम हुआ और इससे उसकी अर्थव्यवस्था को एक नया रास्ता मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement