नासिक : केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए वाहनों में एथनाल, जैव-डीजल तथा बिजली जैसे वैकल्पिक इंधनों का इस्तेमाल होना चाहिए. वे यहां महाराष्ट्र के पहले स्वचालित वाहन परीक्षण एवं निरीक्षण केंद्र की शुरुआत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश में वाहनों की संख्या 18 करोड है इसलिए पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर एथनाल व बायो डीजल की तुलना में अधिक खर्च करना पडता है. मंत्री ने कहा कि नागपुर व हल्दिया में बसों व ट्रेन में एथनाल व बायो डीजल का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार मिथेन व सीएनजी के उत्पादन के लिए ‘ड्रेनेज वाटर’ प्रसंस्करण परियोजना लगाने की कोशिश कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.