ट्विटर के मुख्य कार्यकारी कोस्टोलो देंगे पद से इस्तीफा
सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर के मुख्य कार्यकारी डिक कोस्टोलो पद से इस्तीफा देंगे और अंतरिम आधार पर एक जुलाई से कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी इनकी जगह लेंगे। यह बात ट्विटर ने कही. कोस्टोलो के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आ रही है जबकि कंपनी 2013 में अपनी बहु-प्रतीक्षित सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने के […]
सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर के मुख्य कार्यकारी डिक कोस्टोलो पद से इस्तीफा देंगे और अंतरिम आधार पर एक जुलाई से कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी इनकी जगह लेंगे। यह बात ट्विटर ने कही. कोस्टोलो के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आ रही है जबकि कंपनी 2013 में अपनी बहु-प्रतीक्षित सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने के बाद से अपने उपयोक्ताओं का आधार बढाने के लिए संघर्ष कर रही है.
कोस्टोलो ने आईपीओ के दौरान कंपनी का नेतृत्व किया लेकिन वृद्धि निराशाजनक रही और कंपनी अब तक मुनाफे नहीं दिखा पाई है. ट्विटर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कोस्टोलो निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे हालांकि डोर्सी अंतरिम रुप से इसका कार्यभार देखेंगे और इस दौरान नए मुख्य कार्यकारी की तलाश की जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.