मुंबई : विदेशी मुद्रा आस्तियों में बढोतरी के चलते देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच जून को समाप्त सप्ताह में 23.94 करोड डालर बढकर 352.71 अरब डालर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार पूर्व सप्ताह में मुद्रा भंडार 91.75 करोड डालर बढकर 352.474 अरब डालर हुआ था.
इससे पहले 15 मई को विदेशी मुद्रा भंडार 352.876 अरब डालर की रिकार्ड ऊंचाई पर था. आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 19.29 करोड डालर बढकर 328.012 अरब डालर हो गईं. वहीं स्वर्ण भंडार इस दौरान 45 करोड डालर बढकर 19.34 अरब डालर हो गया जबकि विशेष निकासी अधिकार 3.17 करोड डालर बढकर 4.05 अरब डालर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.