नयी दिल्ली : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जमाखोरी के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दो जगह छापे मारकर 26,000 क्विंटल से अधिक दालें जब्त की हैं. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने कहा कि सिरसपुर व अलीपुल स्थित चार गोदामों में भंडार सीमा की जांच के लिए चार टीमें तैनात की गई थी.
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘विभाग के अधिकारियों ने अलीपुर के गोदाम पर छापा मारकर 21,495 क्विंटल दालें जब्त कीं.’ इस भंडार से दिल्ली वालों को अगले चार पांच दिन दाल की आपूर्ति की जा सकती है. वहीं अधिकारियों ने सिरसपुर के एक गोदाम में छापा मारकर 5050 क्विंटल दालें जब्त कीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.