मुंबई : अर्थव्यवस्था की तुलना रेल से करते हुए वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि मोदी सरकार को विरासत में पटरी से उतरी रेलगाडी मिली थी जिसे उन्होंने ‘राजधानी’ एक्सप्रेस बना दिया है. उन्होंने कहा कि इसे जल्दी ही इसे बुलेट ट्रेन में तब्दील कर दिया जाएगा.
उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था 7-9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक दशक में 4,000-5,000 अरब डालर की हो जाएगी. सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा ‘पिछली सरकार से वृहद-आर्थिक स्थिति खराब हालत में मिली थी और मौजूदा सरकार उसे दुरुस्त करने में लगी है.’
उन्होंने कहा ‘विकास की गाडी जो हमें मिली थी वह पटरी से उतरी हुई थी और हमने रास्ते पर लाया है. हमने सवारी गाडी को राजधानी एक्सप्रेस बना दिया है और कुछ समय में इसे बुलेट ट्रेन में तब्दील कर देंगे.’ सिन्हा ने कहा ‘भारतीय अर्थव्यवस्था आज 2,000 डालर की है. हमारी सरकार ने जो कदम उठाए हैं उससे यह सालाना सात-आठ-नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर सकती है.’
उन्होंने कहा कि इस रफ्तार से भारतीय अर्थव्यवस्था एक दशक में 4,000-5,000 अरब डालर की हो सकती है और इस तरह यह आंकडों के हिसाब से तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय करीब 17,000 अरब डालर की है जबकि चीन की अर्थव्यवस्था 10,000 अरब डालर की आंकी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.