सुरेश प्रभु ने उद्योगपतियों से पीपीपी मॉडल के तहत रेलवे स्टेशनों का विकास करने की अपील की
जोधपुर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज उद्योगपतियों से पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मॉडल के तहत रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए आगे आने की अपील की और अपने मंत्रालय से उन्हें पूरी सहायता देने का भरोसा दिया. प्रभु ने अपने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन जोधपुर इंडस्टरीज एसोसिएशन हॉल में उद्योगपतियों को संबोधित […]
जोधपुर : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज उद्योगपतियों से पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मॉडल के तहत रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए आगे आने की अपील की और अपने मंत्रालय से उन्हें पूरी सहायता देने का भरोसा दिया. प्रभु ने अपने जोधपुर दौरे के दूसरे दिन जोधपुर इंडस्टरीज एसोसिएशन हॉल में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए शहर को अपनी उद्यमिता एवं खनिजों खासकर चूने की उपलब्धता के लिए देश का औद्योगिक गढ बताया.
उन्होंने कहा कि ये विशेषताएं देश को निर्माण क्षेत्र में वांछित ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.