एलआइसी का प्रदर्शन सुधरा, पर बाजार हिस्सेदारी घटी

मुंबई : वित्त वर्ष 2014-15 में कुछ कमजोर प्रदर्शन के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का चालू वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में प्रदर्शन सुधरा है. माह के दौरान कंपनी के प्रीमियम में पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 21 फीसद की बढोतरी हुई, जबकि एलआइसी इस दौरान 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 3:34 PM

मुंबई : वित्त वर्ष 2014-15 में कुछ कमजोर प्रदर्शन के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का चालू वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में प्रदर्शन सुधरा है. माह के दौरान कंपनी के प्रीमियम में पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने की तुलना में 21 फीसद की बढोतरी हुई, जबकि एलआइसी इस दौरान 18 प्रतिशत अधिक पालिसियां बेचीं.

जीवन बीमा परिषद के आंकडों के अनुसार एलआइसी ने अप्रैल, 2015 में 3,582 करोड रुपये का प्रीमियम जुटाया. अप्रैल, 2014 में उसका प्रीमियम संग्रहण 2,966 करोड रुपये रहा था. अप्रैल में कंपनी ने 8,43,235 पालिसियां बेचीं. जबकि अप्रैल, 2014 में उसने 7,14,572 पालिसियां बेची थीं.
परिषद के आंकडों के अनुसार हालांकि माह के दौरान एलआइसी की बाजार हिस्सेदारी में और गिरावट आयी और यह 68 प्रतिशत पहले साल के प्रीमियम संग्रहण के हिसाब से रह गयी.
वित्त वर्ष 2014-15 में एलआइसी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 70 प्रतिशत पर आ गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 75 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2014-15 में एलआइसी का प्रीमियम संग्रहण 78,308 करोड रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 90,645 करोड रुपयेसे 14 फीसद कम है. 2014-15 में एलआइसी की पालिसियों की बिक्री का आंकडा 42 प्रतिशत घटकर 2,01,71,063 रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3,45,11,781 पालिसियां बेची थीं.

Next Article

Exit mobile version