अगले दो महीने में पांच लाख नए डेबिट कार्ड जारी करेगी भारतीय डाक

मुंबई : भारतीय डाक ने बचत खाताधारकों को व्यक्तिगत आधार पर डेबिट कार्ड जारी करने शुरु किए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग का इरादा अगले दो माह में पांच लाख नए डेबिट कार्ड जारी करने का है. डाक विभाग ने पिछले साल कार्ड जारी करने शुरु किए थे. अभी तक उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 4:08 PM

मुंबई : भारतीय डाक ने बचत खाताधारकों को व्यक्तिगत आधार पर डेबिट कार्ड जारी करने शुरु किए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग का इरादा अगले दो माह में पांच लाख नए डेबिट कार्ड जारी करने का है.

डाक विभाग ने पिछले साल कार्ड जारी करने शुरु किए थे. अभी तक उसने करीब 10,000 कार्ड जारी किए हैं. भारतीय डाक के उपमहानिदेशक एल एन शर्मा ने कहा, सिर्फ पायलट परियोजना में ही हमने 10,000 डेबिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अब हमारा इरादा अपने ग्राहकों को अगले दो माह में पांच लाख नए कार्ड जारी करने का है. उन्होंने कहा कि मौजूदा चरण में ग्राहकों को डेबिट कार्ड 2,600 बडी शाखाओं से जारी किए जाएंगे जो कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) पहले ही लगाया जा चुका है. शुरूआत में खाताधारक भारतीय डाक के सिर्फ 115 एटीएम में इनका इस्तेमाल कर सकेंगे.शर्मा ने कहा, अभी इन कार्डों का इस्तेमाल सिर्फ हमारे एटीएम में हो सकेगा.
इंटर आपरेबिलिटी की अनुमति के बाद इन्हें अन्य एटीएम में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. भारतीय डाक का इरादा मार्च के अंत तक 1,000 अतिरिक्त एटीएम शुरु करने का है. देशभर में डाक विभाग की 25,000 शाखाएं हैं. शर्मा ने कहा, हमारी योजना 31 मार्च, 2016 तक अपनी सभी 25,000 शाखाओं में सीबीएस को पूरी तरह क्रियान्वित करने की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version