161 अंक चढकर सेंसेक्‍स 26, 587 पर, निफ्टी 8,058 पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 161 अंक मजबूत होकर 26,586.55 अंक पर बंद हुआ. औद्योगिक उत्पादन में उम्मीद से बेहतर वृद्धि के साथ लिवाली से बाजार में तेजी आयी. कारोबारियों के अनुसार मानसून में प्रगति की रिपोर्ट से भी धारणा सकारात्मक हुई. विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के बल पर औद्योगिक उत्पादन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 10:32 AM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 161 अंक मजबूत होकर 26,586.55 अंक पर बंद हुआ. औद्योगिक उत्पादन में उम्मीद से बेहतर वृद्धि के साथ लिवाली से बाजार में तेजी आयी. कारोबारियों के अनुसार मानसून में प्रगति की रिपोर्ट से भी धारणा सकारात्मक हुई. विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के बल पर औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल के दौरान 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हालांकि खुदरा मुद्रास्फीति मई में बढकर 5.01 प्रतिशत पर पहुंच गयी.

हालांकि, ईंधन और खाद्य वस्तुओं के दाम नरम होने से थोक मुद्रास्फीति लगातार सातवें महीने मई में नकारात्मक दायरे में रही. उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय दिन के निम्न स्तर 26,307.84 अंक तक चला गया. लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी और यह 26,728.60 अंक तक पहुंच गया. अंत में मुनाफावसूली से लाभ में कुछ कमी आयी और यह 161.25 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,586.55 अंक पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 54.32 अंक मजबूत हुआ था. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31 अंक या 0.31 प्रतिशत मजबूत होकर 8,013.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,057.70 से 7,944.85 के दायरे में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे.

तेजी में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, बजाज आटो, एचडीएफसी लिमिटेड, केयर्न इंडिया तथा रिलायंस इंडस्टरीज शामिल हैं. निजी क्षेत्र की खनन कंपनी वेदांता में विलय की खबर से केयर्न इंडिया का शेयर 3.79 प्रतिशत मजबूत होकर 187.60 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि वेदांता का शेयर 1.49 प्रतिशत नीचे आया.

Next Article

Exit mobile version