नयी दिल्ली : टाटा स्टारबक्स ने कहा कि वह भारत में अपनी दुकानों में पेश की जाने वाली खाने पीने की चीजों में ऐसी किसी सामग्री का उपयोग नहीं करेगी जिसे देश के खाद्य विनियामक एफएसएसएआइ की मंजूरी नहीं मिली है. टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड और स्टारबक्स काफी कंपनी की साझा कंपनी टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि वह भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकारण (एफएसएसएआइ) के साथ अच्छी तरह मिलकर काम कर रहा है.
ताकि उन सामग्रियों जुडे लंबित आवेदनों के संबंध में तकनीकी सूचनाएं मुहैया कराई जा सके जो उन्होंने मांगी है. कंपनी ने नियमकीय सूचना में कहा है, ‘एफएसएसएआइ के दिशानिर्देश के मुताबिक इन आवेदनों के लिए आवश्यक दस्तावेज को अंतिम स्वरुप देने तक टाटा स्टाबक्स ने अपनी भारतीय दुकानों में बेचे जाने कुछ उत्पादों में ऐसी सामग्री का इस्तेमाल रोक दिया है.’
कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किन तत्वों का इस्तेमाल रोक रही है जिन्हें एफएसएसएआइ की मंजूरी नहीं मिली है. टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वह वैश्विक मानक को पूरा करने के लिए एफएसएसएआइ द्वारा स्वीकृत अन्य सामग्रियों का उपयोग करेगी तकि वह अपने पेयों की बिक्री जारी रख सके.
कंपनी ने स्पष्ट किया है ऐसी सामगियों, जिनका इस्तेमाल वह यहां रोक रही है वे सभी सामग्रियां निरापद हैं और 65 से अधिक देशों के सुरक्षित खाद्य संबंधी नियमों के अनुरुप हैं जहां स्टारबक्स कंपनी काम कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.