पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल सस्ता

मुंबई : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल कीमतें बढ़ाने और डीजल की कीमतें घटाने का निर्णय किया है. पेट्रोल 64 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 1.35 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. नयी दरें सोंमवार मध्‍यरात्रि से लागू हो गयी. पिछले सप्‍ताह कच्‍चे तेल की कीमतों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 8:00 PM

मुंबई : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल कीमतें बढ़ाने और डीजल की कीमतें घटाने का निर्णय किया है. पेट्रोल 64 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 1.35 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. नयी दरें सोंमवार मध्‍यरात्रि से लागू हो गयी.

पिछले सप्‍ताह कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट होने की स्थिति में कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कटौती की उम्‍मीद की जा रही थी. लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने केवल डीजल के दाम घटाये. पेट्रोल की कीमतें यथास्थिति रखने की जगह कंपनियों ने कीमतों में 64 पैसे की बढोतरी कर दी है.

वैश्विक बाजारों में तेल की कीमतों के अनुरुप पेट्रोल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए है, जबकि डीजल के दाम 1.35 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए. मई से अब तक पेट्रोल की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. वहीं दूसरी ओर, डीजल के मामले में इससे पिछली दो बार कीमतों में बढोतरी की गयी थी.

दिल्ली में आज से पेट्रोल 66.93 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा जो अभी 66.29 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 50.93 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा. अभी डीजल की कीमत 52.28 रुपये प्रति लीटर है. 16 मई को पेट्रोल के दाम 3.13 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 2.71 रुपये प्रति लीटर बढाए गए थे.

हालांकि, एक जून को कंपनियों ने मूल्य नहीं बढ़ाए थे, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढने की वजह से उन्हें दरों में 30-40 पैसे की वृद्धि करनी थी. इंडियन आयल ने एक बयान में कहा, पिछली मूल्य समीक्षा के बाद से पेट्रोल के वैश्विक दाम में तेजी रही है, जबकि डीजल के दाम में गिरावट का रूख है. 16 मई को पेट्रोल की कीमतों में 3.13 रुपये की वृद्धि से पहले एक मई को दरें 3.96 रुपये बढाई गयी थीं. डीजल के मामले में एक मई को दरों में 2.37 रुपये और 16 मई को 2.71 रुपये की वृद्धि की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version