शुरुआती कारोबार में 85 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 85 अंक से अधिक टूटा. ऐसा सतत पूंजी निकासी और एशियाईबाजारों में कमजोर रूझान के बीच पिछले दो सत्रों में तेजी के बाद मुनाफा-वसूली के मद्देनजर हुआ. सूचकांक 85.51 अंक या 0.32 प्रतिशत टूटकर 26,501.04 पर आ गया. बैंकिंग, तेल एवं गैस, पूंजीगत उत्पाद, सार्वजनिक उपक्रम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:38 AM

मुंबई: बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 85 अंक से अधिक टूटा. ऐसा सतत पूंजी निकासी और एशियाईबाजारों में कमजोर रूझान के बीच पिछले दो सत्रों में तेजी के बाद मुनाफा-वसूली के मद्देनजर हुआ.

सूचकांक 85.51 अंक या 0.32 प्रतिशत टूटकर 26,501.04 पर आ गया. बैंकिंग, तेल एवं गैस, पूंजीगत उत्पाद, सार्वजनिक उपक्रम और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयर मुनाफा-वसूली से सबसे अधिक प्रभावित हुए.
सेंसेक्स ने पिछले दो सत्रों में 215.57 अंकों की बढ़त दर्ज की थी. इधर निफ्टी भी आज के कारोबार में 35.45 अंक या 0.44 प्रतिशत फिसलकर 7,978.45 पर आ गया.रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में तीन दिन की गिरावट पर लगाम लगाते हुए शुरुआती कारोबार में नौ पैसे सुधरकर 64.07 पर पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा का बिकवाली से रपए को मजबूती मिली हालांकि घरेलू इक्विटी बाजार में नरमी और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में मजबूती से इसकी तेजी पर लगाम लगी. रुपया कल 10 पैसे फिसलकर 64.16 पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version