22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Renault की एमपीवी लॉजी प्रीमियम Launch, कीमत 12 से 13 लाख रुपये

नयी दिल्ली : फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो ने आज भारतीय बाजार में कार के प्लेटफार्म पर विकसित अपनी मल्टी पर्पस वेहिकल (एमपीवी) ‘लॉजी’ पेश की. दिल्ली के के शोरुम में इसकी कीमत 11.9 लाख से 12.29 लाख रुपये के बीच है. रेनो लॉजी प्रीमियम के दो संस्करण- लॉजी आरएक्सजेड 110पी (आठ सीट) और लॉजी […]

नयी दिल्ली : फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो ने आज भारतीय बाजार में कार के प्लेटफार्म पर विकसित अपनी मल्टी पर्पस वेहिकल (एमपीवी) ‘लॉजी’ पेश की. दिल्ली के के शोरुम में इसकी कीमत 11.9 लाख से 12.29 लाख रुपये के बीच है. रेनो लॉजी प्रीमियम के दो संस्करण- लॉजी आरएक्सजेड 110पी (आठ सीट) और लॉजी आरएक्सजेड 110पी (सात सीट) पेश किये गये हैं.

इनमें 1.5 लीटर क्षमता का के9के (कामन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन लगाया गया है. रेनो इंडिया के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा ‘लॉजी प्रीमियम स्टेपवे संस्करण पेश कर हमने नव-प्रवर्तन की प्रक्रिया को बरकरार रखा है.’

Undefined
Renault की एमपीवी लॉजी प्रीमियम launch, कीमत 12 से 13 लाख रुपये 2

उन्होंने कहा कि यह भारत की पहली क्रासओवर (कार के प्लेटफार्म पर विकसित बहु उद्येशीय वाहन) एमपीवी है. पिछले साल देश में रेनो का बाजार दो प्रतिशत से थोडा ही अधिक था और इसने इस साल नौ अप्रैल को लॉजी के साथ एमपीवी खंड में प्रवेश किया है. इनमें एंटी-लाक ब्रेक, ब्रेक एसिस्ट, डायवर और यात्रियों के लिए एयरबैग, पीछे वायपर और डीफागर, पीछे पार्किंग का सेंसर, पीछे देखने का कैमरा, सेट्रल लाकिंग, पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें