नयी दिल्ली : सोने का आयात मई महीने में 10.47 प्रतिशत बढकर 2.42 अरब डालर हो गया. ऐसा कीमत घटने और आरबीआइ द्वारा प्रतिबंध कम करने के मद्देनजर हुआ. सोने का आयात 2014 के इसी महीने में 2.19 अरब डालर रहा. इस साल अप्रैल में सोने का आयात 78.33 प्रतिशत के तेज उछाल के साथ 3.13 अरब डालर तक पहुंच गया था. सोने के आयात में बढोतरी से चालू खाते का घाटा प्रभावित होता है.
पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में चालू खाते का घाटा (कैड) कम होकर सकल घरेलू उत्पाद के 1.9 प्रतिशत (18 अरब डालर) के बराबर रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.1 प्रतिशत था. रिजर्व बैंक और सरकार का कहना है कि चालू खाते का घाटा ठीक स्तर तक सीमित है पर स्वर्ण-आयात में बढोतरी से नयी चिंता पैदा हो सकती है.
पिछले साल नवंबर में आरबीआइ ने विवादास्पद 80:20 योजना खारिज कर दी थी. इसके तहत आयातिम सोने का कम से कम 20 प्रतिशत निर्यात कर लिए जाने के बाद ही इसकी नयी खेप के आयात की अनुमति दी जाती थी. भारत सोने का सबसे बडा आयातक है जो आम तौर पर जेवरात उद्योग की मांग पूरी करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.