सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त, निफ्टी भी 33 अंक चढ़ा

मुंबई : व्यापार घाटा मई में घटकर तीन महीने के निचले स्तर पर आने और देश के चालू खाते के घाटे के लिए परिदृश्य में सुधार आने के बीच शेयर बाजारों में अंतिम पहर लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 100 अंक सुधरकर 26,686.51 अंक पर बंद हुआ.दिन में एक समय सेंसेक्स 200 अंक से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 5:48 PM

मुंबई : व्यापार घाटा मई में घटकर तीन महीने के निचले स्तर पर आने और देश के चालू खाते के घाटे के लिए परिदृश्य में सुधार आने के बीच शेयर बाजारों में अंतिम पहर लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 100 अंक सुधरकर 26,686.51 अंक पर बंद हुआ.दिन में एक समय सेंसेक्स 200 अंक से भी अधिक टूट गया था. शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मई में व्यापार घाटा कम होकर 10.4 अरब डालर पर आने के बाद निवेशकों ने लिवाली बढा दी जिससे बाजार की धारणा सकारात्मक हुई.

पिछले साल मई में व्यापार घाटा 11.2 अरब डालर था. इसके अलावा, सीबीडीटी ने आज कहा कि कर अधिकारी एफआईआई द्वारा पूंजीगत लाभ पर बकाया न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) की वसूली के लिए दबाव का रास्ता नहीं अपनाएंगे और वे इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे. इससे भी बाजार की सोच पर अनुकूल असर पड़ा.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 200 अंक से अधिक गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 26,379.93 अंक पर आ गया था. हालांकि दोपहर बाद चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढने से सेंसेक्स 99.96 अंक की बढत के साथ 26,686.51 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.40 अंक उपर 8,047.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version