सेंसेक्स 283 अंक उछला, 27,000 के पार, निफ्टी 8,175 पर

मुंबई : प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 283 अंक मजबूत होकर 27,000 अंक के उपर पहुंच गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अनुकूल रुख से बाजार को कुछ गति मिली. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 745 अंक मजबूत हुआ और दो सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 11:36 AM

मुंबई : प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 283 अंक मजबूत होकर 27,000 अंक के उपर पहुंच गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अनुकूल रुख से बाजार को कुछ गति मिली. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 745 अंक मजबूत हुआ और दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

अंतरबैंक-विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 42 पैसा मजबूत होने से भी तेजी को बल मिला. तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और एक समय 27,175.39 अंक तक चला गया. अंत में सेंसेक्स 283.17 अंक या 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर 27,115.83 अंक पर बंद हुआ. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 83.05 अंक या 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 8,174.60 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 लाभ में रहे. लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्टरीज सबसे उपर है. इसमें 5 प्रतिशत की तेजी आयी. कंपनी की इस साल के अंत से 4जी फोन सेवा शुरू होने को लेकर उम्मीदों से यह तेजी आयी. इसके अलावा मारुति सुजुकी, डा. रेडडीज, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओएनजीसी तथा हिंडाल्को में भी तेजी रही.

Next Article

Exit mobile version