पेप्सिको इंडिया आलू की खरीद बढ़ाएगी

सतारा : काबरेनेटेड पेय और नमकीन बनाने वाली पेप्सिको अगले पांच साल में आलू की खरीद करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की संभावना तलाश रही है. कंपनी ने इसके लिए किसानों के साथ गठबंधन कर रखा है.कंपनी ने कहा कि वह उन क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है जहां वह पहले से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 1:23 PM

सतारा : काबरेनेटेड पेय और नमकीन बनाने वाली पेप्सिको अगले पांच साल में आलू की खरीद करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की संभावना तलाश रही है. कंपनी ने इसके लिए किसानों के साथ गठबंधन कर रखा है.कंपनी ने कहा कि वह उन क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है जहां वह पहले से ही किसानों के साथ काम कर रही है और देश में नए भौगोलिक क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है.

गठजोड़ खेती माडल के तहत नौ राज्यों में करीब 24,000 किसानों के साथ काम कर रही पेप्सिको करीब 45 प्रतिशत आलू की खरीद उन किसानों से करती है जिनके साथ वह काम कर रही है. वहीं बाकी 55 प्रतिशत हिस्सा वह खुले बाजार से करती है. कंपनी को चिप्स आदि के लिए साल में कुल 2.40 लाख टन आलू की जरुरत होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version