सेंसेक्स 64 अंक गिरा

मुंबई: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच तेल एवं गैस, एफएमसीजी तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की समाप्ति से पहले निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 5:03 PM

मुंबई: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच तेल एवं गैस, एफएमसीजी तथा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की समाप्ति से पहले निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 19,978.49 अंक पर मजबूत खुलने के बाद गिर कर एक समय दिन के निचले स्तर 19,658.74 अंक तक आ गया. हालांकि अंतिम डेढ़ घंटे में कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और अंत में यह 63.97 अंक या 0.32 प्रतिशत के नुकसान से 19,856.24 अंक पर आ गया.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.60 अंक या 0.32 प्रतिशत के नुकसान से 5,873.85 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 5,811.10 से 5,910.55 अंक के दायरे में घूमा.

एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 72.51 अंक की गिरावट से 11,778.7 अंक पर आ गया.

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्टरीज, हिंद यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक तथा आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली से बाजार में गिरावट आई. वृहद आर्थिक कारणों से सितंबर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वैश्विक और घरेलू घटनाक्रम बाजार को प्रभावित कर रहे हैं.’’सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 गिरावट के साथ बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version