अच्छे मानसून ने शेयर बाजार में लायी हरियाली, सेंसेक्स में 200 अंक की बढ़त
मुंबई :बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स आज और 200 अंक की बढ़त पर रहा जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज भी 50 अंक सुधर कर 8,200 अंक के पार निकल गया. सेंसेक्स चार सप्ताह में पहली बार बढत पर रहा. मानसून में बेहतर प्रगति की खबरों से बाजार में तेजी आयी.इसके अलावा रुपये की मजबूती से भी […]
मुंबई :बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स आज और 200 अंक की बढ़त पर रहा जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज भी 50 अंक सुधर कर 8,200 अंक के पार निकल गया. सेंसेक्स चार सप्ताह में पहली बार बढत पर रहा. मानसून में बेहतर प्रगति की खबरों से बाजार में तेजी आयी.इसके अलावा रुपये की मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला. दिन में कारोबार के दौरान रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 63.55 प्रति डालर पर पहुंच गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रख के साथ खुलने के बाद लिवाली से 27,404.60 अंक पर पहुंच गया.
हालांकि, कारोबार के अंतिम चरण में मुनाफावसूली से इसका लाभ सिमट गया. अंत में सेंसेक्स 200.34 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,316.17 अंक पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स में तेजी का यह लगातार छठा सत्र रहा. इस सप्ताह सेंसेक्स में कुल मिला कर 890.83 अंक व नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 242.05 अंक की बढत दर्ज हुई.निफ्टी ने आज 8,200 अंक का स्तर पार किया और अंत में यह 50.35 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढत के साथ 8,224.95 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप व स्मालकैप में क्रमश: 0.58 और 0.28 प्रतिशत की बढत रही.
रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढत रही और यह 1,000 रपये के पार निकल गया. नवंबर, 2014 के बाद पहली बार रिलायंस का शेयर इस स्तर पर पहुंचा है. अन्य कंपनियों में एचडीएफसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकार्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, वेदांता, आईटीसी, विप्रो, एसबीआई, बजाज आटो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील व हिंडाल्को में लाभ रहा.
बाजार का दिन का हाल
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार मजबूती के साथ खुले और प्रमुख सूचकांकों में उल्लेखनीय बढत देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज प्री ओपनिंग सेशन में ही मजबूती दिखा रहे थे. सुबह सेंसेक्स जहां 118 अंक की मजबूती के साथ खुला, वहीं निफ्टी ने भी 25 अंक की मजबूती के साथ शुरुआत की. अगले कुछ मिनटों में बाजार में और बढत आती दिखी.
बाजार की इस मजबूती के प्रमुख कारणों में मानसून की अच्छी शुरुआत, चीन के बाजार की कमजोरी और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें नहीं बढाना है. बाजार में आज बैंकिंग शेयर भी मजबूत दिख रहे हैं. ऑटो व हेल्थकेयर सूचकांक भी आज पॉजिटिव हैं.
शुक्रवार के आरंभिक कारोबारी सत्र में रिलायंस, एसबीआइ, यूको बैंक जैसे शेयरों ने मजबूत शुरुआत की. आज सेंसेक्स के मिड कैप, स्मॉल कैप, बीएसइ 100 व बीएसइ 200 सूचकांकों में मजबूती है. बाजार के शुरुआती कारोबार में आज हिंडाल्को, भारती एयरटेल, डा रेड्डी, बैंक ऑफ बडौदा, पीएनबी के शेयर टॉप लूजर बने हैं. जबकि, टाटा मोटर, हिंदुस्तान यूनीलिवर, सिप्ला, एनटीपीसी, बॉसच लिमिटेड टॉप लूजर बने.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.