चिदंबरम 28 सितंबर को निर्यातकों से मिलेंगे
नयी दिल्ली: वित्तमंत्री पी चिदंबरम 28 सितंबर को मुंबई में निर्यातकों के साथ बैठक करेंगे.बैठक में निर्यात की स्थिति की समीक्षा तथा इसे बढाने के उपायों पर चर्चा होगी.वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बैठक में निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधि तथा वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस वर्ष अप्रैल से अगस्त […]
नयी दिल्ली: वित्तमंत्री पी चिदंबरम 28 सितंबर को मुंबई में निर्यातकों के साथ बैठक करेंगे.बैठक में निर्यात की स्थिति की समीक्षा तथा इसे बढाने के उपायों पर चर्चा होगी.वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बैठक में निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधि तथा वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस वर्ष अप्रैल से अगस्त की 5 माह की अवधि में निर्यात पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में केवल 3.89 प्रतिशत बढ़कर 124.42 अरब डालर रहा. इस दौरान आयात भी 1.72 प्रतिशत बढ़कर 197.79 अरब डालर और व्यापार घाटा 73.36 अरब डालर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.