Loading election data...

दुनिया के महंगे ऑफिस बाजार में 5वें स्थान पर दिल्ली का कनाट प्लेस

मुंबई: प्रमुख कार्यालय स्थल के लिहाज से दिल्ली का कनाट प्लेस (सीपी) दुनिया का पांचवा सबसे महंगा स्थान है. प्रापर्टी कंसल्टेंट सीबीआरइ के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, सीपी में जमीन की दर सालाना 157 डॉलर प्रति वर्गफुट है और यह दुनिया के सबसे महंगे कार्यालय स्थलों में पांचवें पायदान पर है. वहीं, मुंबई का बांद्रा-कुर्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 1:45 PM

मुंबई: प्रमुख कार्यालय स्थल के लिहाज से दिल्ली का कनाट प्लेस (सीपी) दुनिया का पांचवा सबसे महंगा स्थान है. प्रापर्टी कंसल्टेंट सीबीआरइ के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, सीपी में जमीन की दर सालाना 157 डॉलर प्रति वर्गफुट है और यह दुनिया के सबसे महंगे कार्यालय स्थलों में पांचवें पायदान पर है. वहीं, मुंबई का बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) 11वें पायदान पर रहा है.

सर्वेक्षण के मुताबिक दुनिया के सबसे महंगे ऑफिस लोकेशनों में एशिया का दबदबा बरकरार है और दुनिया के ऐसे दस शीर्ष बाजारों में से छह बाजार एशिया में मौजूद हैं. लंदन वेस्ट एंड सबसे महंगी प्रॉपर्टी सूची में शीर्ष पर कायम है. इसके बाद स्थान हांगकांग सेंट्रल का है. इसके बाद स्थान बीजिंग के फाइनैंस स्ट्रीट व बीजिंग के सीबीडी का स्थान आता है. पांचवें पायदान पर नयी दिल्ली का कनॉट प्लेस है.

सीबीआरइ के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (दक्षिण एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा, रुपये में मजबूती के चलते भले ही कनाट प्लेस रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चला गया है, सकारात्मक बाजार धारणा की वजह से बाजार में जगह किराए पर लेने की लागत स्थिर बनी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version